जो कार्य करने की सामर्थ्य व्यक्ति में न हो, उसे पूरा करने का वचन नहीं देना चाहिए

यदि किसी कारणवश अपनी काही गई बात को पूरा ना कर सकें , तो उसे समय पर सूचित कर दे क्योंकि इसी बचनवधता के माध्यम से दूसरे व्यक्तियों पर या स्वंय पर विशवास पनपता है। बातचीत में एक बात यह भी ध्यान रखनी चाहिए कि जो कार्य करने की सामर्थ्य व्यक्ति में न हो, उसे पूरा करने का वचन नहीं देना चाहिए विनम्रतापूर्वक उसके लिए अपनी असमर्थता स्वीकार कर लेनी चाहिए।

Leave a comment